New Update
/anm-hindi/media/media_files/sKVhvPNk0x6TzMXmbLQP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफ्रीकी देश कांगो (River In Congo) में रुकी नाम की एक नदी है जिसमें काली पानी बहता है। इस नदी के काले पानी की वजह वैज्ञानिक इसके पानी में घुले हुए ऑर्गेनिक मैटर को मानते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रुकी नदी (Ruki River) का पानी इतना काला है कि आप अपना चेहरा तो छोड़िए अपना हाथ भी धोना पसंद नहीं करेंगे। इस नदी (Darkest River In The World) को लेकर ईटीएच ज्यूरिख के रिसर्चर्स ने अपनी साइंटिफिक स्टडी को हाल ही में दुनिया के सामने पेश किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि रुकी नदी का काला रंग उसके आसपास के रेनफॉरेस्ट के घुलनशील कार्बनिक पदार्थों के पानी में मिलने की वजह से हुआ है। इस शोध के प्रमुख लेखक डॉक्टर ट्रैविस ड्रेक ने कहा, 'रुकी नदी जंगल की चाय है।'
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)