Railway Track: क्यों रखे जाते हैं रेलवे ट्रैक पर नुकीले पत्थर

रेल का ट्रैक (Rail track) को दिखने में जितना साधारण लगता है, उतना होता नहीं है। रेल ट्रैक को बनाना एक चुनौतीभरा काम है। रेलयात्रियों की सुरक्षा (Security) से जुड़ी इस सबसे अहम चीज रेल ट्रैक को कई परतों में बनाया जाता है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
rail track

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रेल का ट्रैक (Rail track) को दिखने में जितना साधारण लगता है, उतना होता नहीं है। रेल ट्रैक को बनाना एक चुनौतीभरा काम है। रेलयात्रियों की सुरक्षा (Security) से जुड़ी इस सबसे अहम चीज रेल ट्रैक को कई परतों में बनाया जाता है। उसमें नुकीले पत्थर (sharp stones) भी शामिल होते हैं। इसे और गहराई से समझें तो रेल की पटरियों पर छोटी-छोटी पट्टियां होता है, जिनपर लोहे का ट्रैक टिका हुआ होता है। उसे स्लीपर्स (sleepers) कहते हैं। इन स्लीपर्स का काम है पटरियों पर पड़ने वाले बल को संभाले रखना और उनके वजन को व्यवस्थित रखना है। वहीं इसके अलावा इसके आस-पास नुकीले पत्थरों को डाला जाता है।