स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हमारी धरती गोल है, इस वजह से इसका कोई आखिरी छोर नहीं है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इन तमाम जगहों पर सबसे आखिरी सड़क (last road) कहां है? जी हां, दुनिया में एक ऐसी रोड भी है, जिसे धरती की आखिरी सड़क माना जाता है। दरअसल, ई-69 हाइवे को नॉर्वे की आखिरी सड़क (E 69 Norway last road) माना जाता है। ये वेस्टर्न यूरोप (Western Europe) के उत्तर में है। इस सड़क के आगे कोई रास्ता नहीं है।