New Update
/anm-hindi/media/media_files/16fnG0DG2j710crnzWZL.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत के खाने में आलू को लगभग हर सब्जी के साथ मिक्स कर बनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रुस के एक परिवार के लिए यही आलू हत्यारा बन गया था। परिवार के चार सदस्यों की मौत इस हत्यारे आलू की वजह से हो गई। जी हां, इस परिवार ने अपने घर के बेसमेंट में काफी सारे आलू स्टोर कर रखे थे। जब इस आलू को निकालने परिवार के लोग अंदर गए, तो एक एक करके आलू से निकले जहर ने हवा में फैलकर उनकी जान ले ली।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)