New Update
/anm-hindi/media/media_files/0TNys51QAYAeBsTjexwk.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बात अगर अभी चल रहे सोशल मीडिया ट्रेंड की करें, तो इन दिनों मार्केट में मोये मोये (Moye Moye Trend) चल रहा है। बात अगर मोये मोरे के मीनिंग की करें, तो हिंदी में इसका मतलब होता है बुरा सपना। इस गाने को लोगों के दर्द, संघर्ष और बार बार आने वाले बुरे सपनों को दिखाने के लिए बनाया गया है। भारत में जो रील्स ट्रेंड कर रहे हैं, उसमें भी लोगों का दर्द ही दिखाया जा रहा है लेकिन फनी तरीके से। अभी तक इसपर लाखों रील्स बनाए जा चुके हैं। आपके लिए हम इसका रियल सांग भी शेयर कर रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)