New Update
/anm-hindi/media/media_files/W4lY6n8GNlyLZeKHkVzK.jpg)
ये है 'आग और बर्फ' की धरती
यंहा नदी का पानी बदलता रहता है अपना रंग
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुनियाभर में कई ऐसी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें स्वर्ग सा सुंदर माना जाता है। हाल ही में एक ऐसी ही जगह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को अपना दीवाना बना रही है, जिसे 'जादुई' घाटी के नाम से भी जाना जाता है। इस घाटी की खास बात ये है कि, यहां से होकर बहने वाली नदी मौसम के हिसाब से रंग बदलती है, जिसके चारों ओर का नजारा बेहद अद्भुत लगता है।