/anm-hindi/media/media_files/w014W0lq1xhnER76V7fN.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंचे थे, जहां वह गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीप धनखड़ ने यूपी के सीएम और यूपी की क़ानून व्यवस्था की जमकर तारीफ की। इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरी जिंदगी का वह बेहद सुखद पल था, जब मुझसे कहा गया कि मुझसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी बात बात करना चाहते हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि सीएम कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि ये देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी जी ने देश और दुनिया में जो नाम हासिल किया है, उसके बावजूद मैंने यह नहीं सोचा था कि यह देखने को मिलेगा।
आपके प्रेरक उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक आभार मा. उपराष्ट्रपति जी!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में उनके विजन के अनुरूप 'नया उत्तर प्रदेश' सेवा, सुरक्षा, सुशासन और विकास के सुपथ पर सतत गतिशील है। https://t.co/7OAg95sNlr
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)