/anm-hindi/media/media_files/V1gUZyFUn7AXFRLvUKIl.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक वक्त था जब लोग हलवाई की दुकान पर सुबह-सुबह पहुंच जाते थे और कढ़ाई में बन रही गर्मा-गर्म जलेबी खरीदने के लिए लाइन लगा लेते थे। अब तो जलेबी बनाने के तरीकों में भी फर्क आ गया है। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर तो यही लग रहा है। इस वीडियो में एक रोडसाइड वेंडर जलेबी बना रहा है, पर वो हलवाई कम और वैज्ञानिक ज्यादा लग रहा है, क्योंकि वो मामूली जलेबी नहीं, बल्कि हाईटेक जलेबी बनाता दिख रहा है।
ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक हलवाई की दुकान दिखाई गई है। वो और उसके साथ एक शख्स कढ़ाई में जलेबी बना रहे हैं। जलेबी बनाने का तरीका तो वही है, जैसे हमेशा से चला आ रहा है, पर वो उसे कपड़े की पोटली का प्रयोग कर नहीं बना रहे हैं, बल्कि 3डी प्रिंटर का प्रयोग कर जलेबी बना रहे हैं।
Who the hell thought that a 3D printers nozzle would be a good idea to make Jalebis 😭😭😭 pic.twitter.com/l8A4p4iawa
— Aryaman (@AryamanBharat) February 20, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)