Child Birth Bonus: बच्चा पैदा करने पर 62 लाख रुपये दे रही है ये कंपनी, जानिए कहां और क्या है ऑफर

आधिकारिक पूर्वानुमानों के अनुसार, साल 2025 तक यह अनुपात गिरकर 0.65 हो सकता है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
child rape90

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस समय दक्षिण कोरिया दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर से जूझ रहा है। साल 2022 में देश की प्रजनन दर 0.78 पर थी। सांख्यिकी कोरिया के आधिकारिक पूर्वानुमानों के अनुसार, साल 2025 तक यह अनुपात गिरकर 0.65 हो सकता है। ऐसे में प्रजनन दर में चिंताजन गिरावट को सुधारने की पहल करते हुए यहां की बूयॉन्ग ग्रुप नामक कंपनी ने बच्चों वाले अपने कर्मचारियों को 75,000 डॉलर (लगभग 62 लाख रुपये) देने की घोषणा की है।