दूल्हे राजा का जलवा...ऐसा ठाट तो कही नहीं देखा, Watch Video

दूल्हा ₹500 के नोटों से बनी एक आकर्षक माला पहनकर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसकी कीमत कथित तौर पर ₹20 लाख है। माले की लम्बाई की बात करें तो दूल्हे का माला इतना लम्बा है कि छत पर खड़े दूल्हे के गले से लेकर जमीन पर रखी खाट पर पूरी तरीके से बिछी हुई है।

author-image
Sneha Singh
New Update
dulha raja

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शादी विवाह में कहीं कहीं दूल्हे को नोटों की माला पहनाने का रिवाज है। लेकिन क्या आपने दूल्हे को ऐसा माला पहनते देख है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे का ठाट देखते ही बन रहा है। दूल्हा ₹500 के नोटों से बनी एक आकर्षक माला पहनकर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसकी कीमत कथित तौर पर ₹20 लाख है। माले की लम्बाई की बात करें तो दूल्हे का माला इतना लम्बा है कि छत पर खड़े दूल्हे के गले से लेकर जमीन पर रखी खाट पर पूरी तरीके से बिछी हुई है।

(हालांकि एएनएम न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)