New Update
/anm-hindi/media/media_files/sE4FvqJ4BpuxAFwAai3h.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आपने हमेशा सुना होगा कि हमेशा पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए लेकिन एक ऐसा कैफे भी है, जो सिर्फ निगेटिव लोगों के लिए बना है। जो सकारात्मक सोच नहीं रख सकते, उन्हें ये कैफे बड़े ही सम्मान से डील करता है। ये कैफे जापान की राजधानी टोक्यो में है। इस कैफे के फाउंडर का कहना है कि वो खुद भी निगेटिव सोच ही रखते हैं, ऐसे में उन्हें अपनी ही तरह सोचने वाले लोगों के लिए ये जगह बनाई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)