/anm-hindi/media/media_files/dA8nDOKdc0nTivLHjJQq.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :15 दिसंबर, 1996। अमेरिका का न्यूजर्सी। ये दिन रोज की तरह ही था। ठंडा, उत्साह से भरा। विलिंगबोरो की रहने वाली 12 साल की सेलिना जैनेट मेज़ रोज की तरह सोकर उठी। सुबह परिवार के साथ चर्च गई। दिनभर तबीयत सुस्त रही मगर उसे ऐसी तबीयत की आदत पड़ चुकी थी। वो एक नई जिंदगी को जन्म देने वाली थी। 12 साल की सेलिना मां बनने वाली थी। वो 9 महीने की गर्भवती थी। बच्चे का पिता कौन था, उसने किसी को नहीं बताया।
वो इसे एक राज़ रखना चाहती थी। परिवार की तरफ से उसे पूरा सपोर्ट मिला। दिन में उसने परिवार के साथ आइसक्रीम खाई। रात में उसने परिवार को गुड नाइट कहा और अपने कमरे में सोने चली गई। हर रात की तरह वो अपने बिस्तर पर सोई, पर अगली सुबह वो किसी को नहीं मिली। वो गायब हो चुकी थी। हमेशा के लिए। ऑल दैट्स इंट्रेस्टिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सेलिना का ये मामला अमेरिका के उन चुनिंदा केसेज़ में शामिल है जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई। इस मामले को आज 27 साल पूरे हो चुके हैं, मगर सेलिना कहां गई, उसके साथ क्या हुआ ये कोई नहीं जानता!
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)