New Update
/anm-hindi/media/media_files/olV5ciE0RqJyiMa3LuPX.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मंजर इतना खौफनाक है कि इसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, 25 हजार फीट की ऊंचाई पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जहाज उड़ रहा था कि अचानक जहाज पर अचानक बिजली गिरी, जोरदार गर्जना हुई और पैसेंजर्स चिल्लाने लगे। मंजर इतना डरावना है कि वीडियो देखकर एक बार तो आपकी जान भी हलक में अटक जाएगी।
😳 Air Canada Boeing 777 getting struck by lightning while departing Vancouver, BC over the weekend. pic.twitter.com/naXCRouaVt
— Thenewarea51 (@thenewarea51) March 5, 2024