New Update
/anm-hindi/media/media_files/83wSRqH4SHLvYseY4HXE.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हैरानी की बात लगती है कि कोई कैमरा एक हजार साल तक तस्वीर कैसे ले पाएगा। लेकिन अमेरिका के जॉनाथन कीट्स ने मिलेनियम कैमरा बनाया है। जो अगले एक हजार साल की एक ही तस्वीर लेगा। मेलेनियम कैमरा एक खास तरह के प्रयोग के लिए बनाया गया है। यह दुनिया का सबसे धीमी तस्वीर लेगा जिसमें पूरे एक हजार सालों को समय लगेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)