/anm-hindi/media/media_files/cy6zDjpJIqdvORuccvno.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आपने कई ऐसे रिश्तों के बारे में सुना होगा, जिसमें पार्टनर्स के बीच उम्र का फासला काफी ज्यादा होता है। कोई खुद से 10 साल तो कोई 15-20 साल बड़े शख्स से शादी कर लेता है। ऐसी घटनाएं अब आम भी हो चुकी हैं लेकिन हाल ही में एक महिला ने जब बताया कि उसने खुद से 15 साल बड़े शख्स से शादी रचाई है, तो हंगामा मच गया। वजह ये थी कि उसने जिससे शादी रचाई, उसने अपनी आंखों के सामने उसे बढ़ते हुए देखा है। आमतौर पर धारणा ये होती है कि बच्चे जिसकी गोद में खेले होते हैं, वो उनके लिए हमेशा ही एक फादर या मदर फिगर की तरह होता है। हालांकि आज कहानी बताते हैं एक अलग ही लड़की की, जिसने बड़े होकर उसी आदमी से शादी कर ली, जिसकी गोद में वो 4 साल की उम्र से पली-बढ़ी है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक समांथा गिज़ल नाम की 29 साल की महिला ने 44 साल के एक शख्स से शादी कर ली। उसने सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड ‘When We Were Young’ के तहत अपने पार्टनर के साथ नई और पुरानी तस्वीर शेयर की को लोग दंग रह गए। पुरानी फोटो में समांथा 4 साल की और उनके पति 19 साल के हैं। वे उनकी गोदी में खेल रही हैं। समांथा ने आगे लिखा – ‘तुम सबसे अच्छे बेबी सिटर थे। मुझे खुशी है कि हम उम्र को पीछे छोड़कर अपने जीवन में एक नए चैप्टर को शुरू कर सकते हैं। आप मुझे खुश करते हैं, हंसाते हैं और मैं आपने बिना शर्त प्यार करने लगी हूं।’
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)