New Update
/anm-hindi/media/media_files/fgGsJgpbozXLRSRa411i.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हाल में ही दुनिया में शराब (alcohol) पीने वाले देश का अध्ययन किया गया था। इस अध्ययन के बाद सबसे ज्यादा शराब पीने वाले देशों का एक लिस्ट (list) जारी किया गया। जिसमें सबसे टॉप पर यूरोपीय देश बेलारूस (European country Belarus) है। इस देश में प्रतिवर्ष एक शख्स औसतन 17.5 लीटर यानी 178 बोतल शराब पी जाता है। वहीं, भारत (India) इस लिस्ट के 103वें स्थान पर है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)