New Update
/anm-hindi/media/media_files/zelxneFCy7qbC87SfU7I.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नमी (dampness)और सीलन के चलते मानसून(monsoon) के मौसम में आभूषणों (ornaments) के काले पड़ जाने या खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है। मानसून में आभूषणों को सुरक्षित रखने के संबंध में ये सुझाव -
आभूषणों के साथ सिलिका (silika) का पैकेट रख कर इन्हें नमी से बचाया जा सकता है।
आभूषणों के बक्से का अंदरूनी हिस्सा सॉफ्ट इंटीरियर (soft interior) वाला होना चाहिए।अंदर से सॉफ्ट होने के चलते आभूषण सुरक्षित रहते हैं और खरोंच आदि नहीं पड़ते।
अलग-अलग खाने वाला बॉक्स खरीदें, जिससे हर गहने को अलग-अलग रखा जा सके, इससे वह आपस में रगड़ खाकर टूटने, खरोंच पड़ने आदि की संभावना नहीं रहेगी।
चांदी, सोने, मोती और हीरे के आभूषण एक ही कंटेनर में न रखें। एक साथ आभूषण रखने से उनमें खरोंच पड़ने या काला पड़ने की संभावना ज्यादा रहती है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)