New Update
/anm-hindi/media/media_files/yXPeoqp3Vg8JDrwUEYMa.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक बच्चा अपनी मां के साथ मॉल (mall) घूमने जाता है। पर अचानक उसे मॉल में सैंटा क्लाॉज (Santa Claus) दिख जाते हैं। दरअसल, वो एक शख्स है, जो सैंटा क्लॉज की तरह तैयार हुआ है। जैसे ही बच्चा सामने से सैंटा क्लॉज को देखता है, मां की गोद से कूद जाता है और भागकर उनके पास चला जाता है।