New Update
/anm-hindi/media/media_files/2UTvKnx4wWLj1K6hDJ3E.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में हर राज्य की अपनी परंपरा है। खासकर बात अगर राजस्थान की करें, तो आज भी यहां कई सदियों पुरानी परम्पराएं निभाई जाती हैं। इसी में से एक परंपरा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसमें कुछ महिलाओं को घर में बैठे मर्दों के कपड़े गंदे करते देखा जा सकता है।