डिजिटल दुनिया से हो जाइये पूरी तरह गायब और ले जाइये 8 लाख रुपये

सिग्गी ने इस प्रतियोगिता का नाम 'डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम' रखा है। आसान भाषा में कहें तो डिजिटल दुनिया से पूरी तरह गायब हो जाना, जहां आपको इंटरनेट या मोबाइल की दुनिया की एक्सेस नहीं मिलेगी।

New Update
8 MOBILE PHONES

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर हम आपसे कहें कि मोबाइल न इस्तेमाल (stop using mobile) करने पर आपको 8 लाख रुपये दिए जाएंगे तो क्या आप यकीन करेंगे? यह पढ़कर आप चौंक गए होंगे लेकिन इसका जिक्र अमेरिका में हो रही प्रतियोगिता में किया गया है। इस प्रतियोगिता में शर्त रखी गई है कि शख्स को एक महीने तक फोन से दूर रहना होगा और जो भी प्रतियोगिता जीतेगा उसे इनाम के तौर पर 8 लाख 31 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी प्रतियोगिता है? 

सिग्गी इस प्रतियोगिता के आयोजकर्ता है। सिग्गी ने इस प्रतियोगिता का नाम 'डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम' रखा है। आसान भाषा में कहें तो डिजिटल दुनिया से पूरी तरह गायब हो जाना, जहां आपको इंटरनेट या मोबाइल की दुनिया की एक्सेस नहीं मिलेगी। इस प्रतियोगिता में आपको एक महीने तक मोबाइल फास्ट यानी मोबाइनल उपवास रखना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 10 विजेता होंगे।