सोया चाप, मटर पनीर थाली सिर्फ 5 रुपये में...See Viral Video

स्ट्रीट फूड वेंडर महज 5 रुपये में सोया चाप, मटर पनीर की थाली दे रहा है, जिसे देखकर लोगों के मुंह में पानी आ रहा है, लेकिन इस ऑफर में छिपा एक मजेदार ट्विस्ट, जो आपको वीडियो पूरा देखने के बाद ही पता चल पाएगा। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
soya chap

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : स्ट्रीट फूड वेंडर महज 5 रुपये में सोया चाप, मटर पनीर की थाली दे रहा है, जिसे देखकर लोगों के मुंह में पानी आ रहा है, लेकिन इस ऑफर में छिपा एक मजेदार ट्विस्ट, जो आपको वीडियो पूरा देखने के बाद ही पता चल पाएगा। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे सबसे पहले शख्स एक थाली में प्याज रखता है, जिसके ऊपर वो हरी चटनी और एक हरी मिर्च डालता नजर आता है। इसके बाद थाली के एक खन में मसाला चाप डाला जाता है और फिर इसी तरह थाली के दूसरे खन में मटर पनीर डाला जाता है। आखिर में रोटी के साथ-साथ मीटी सौंफ का पैकेट रख दिया जाता है। इस कमाल के ऑफर में छिपे मजेदार ट्विस्ट पर से पर्दा उठाते हुए स्ट्रीट फूड वेंडर बताता है कि, पहले आपको 5 रुपये देने होंगे और खाने के बाद 55 रुपये और देना पड़ेगा।