स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी पाना अब आसान नहीं रह गया है। आप जिस तरह की नौकरी करते हैं, कई बार उतने अच्छे पैसे नहीं मिलते लेकिन कुछ नौकरियां ऐसी भी हैं, जिसमें काम कम होता है लेकिन पेमेंट अच्छी मिल जाती है। वो बात अलग है कि इसमें कुछ खास स्किल्स की ज़रूरत होती है। चलिए आपको ऐसी ही एक नौकरी के बारे में आज बताते हैं, जो रोज़ाना सिर्फ 35 मिनट के लिए हज़ारों रुपये देगी।
सूत्रों के मुताबिक इस वक्त बाथरूम क्वालिटी एश्योरेंस टेस्टर की नौकरी निकाली गई है। इसमें आपको ज्यादा काम नहीं करना है, बल्कि हफ्ते में सिर्फ 1-4 घंटे की नौकरी करनी होगी। आपको किसी एक कॉन्ट्रैक्ट या बॉन्ड में नहीं बंधना है। वो बात अलग है कि आपको इसके लिए अच्छी-खासी पेमेंट दी जा रही है।
अक्सर आपने देखा होगा कि नौकरी करने के लिए दफ्तर जाना होता है या फिर घर पर ही घंटों तक ऑफिस का काम करना पड़ता है। Bathroom Deal नाम की कंपनी की ओर से ऐसी नौकरी ऑफर की जा रही है, जिसमें बाथरूम से नौकरी करनी है। आपको बाथटब में कंपनी के बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट यूज़ करने होंगे और इसका फीडबैक देना होगा। कंपनी की बाथरूम एक्सपर्ट वॉरेन किनलोच का कहना है बाथरूम क्वालिटी एश्योरेंस टेस्टर के फीडबैक के ज़रिये कंपनी अपने ग्राहकों को और भी ज्यादा कॉन्फिडेंस से अच्छे प्रोडक्ट डिलीवर कर सकेगी।