New Update
/anm-hindi/media/media_files/wQgiSbXgqqOLdrxvU4G8.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इस दुनिया में कई जीव ऐसे हैं जो मौत के मुंह से सही सलामत वापस लौटने में कामयाब रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ (Crocodile) के जबड़े में कुत्ता (Dog) फंस जाता है और वो उसका शिकार बनने ही वाला होता है, तभी एक बुजुर्ग मसीहा बनकर उसके पास पहुंच जाता है और उसकी जान बचा लेता है।
Man saves his puppy from being eaten by an Alligator pic.twitter.com/aGNuMMBrTL
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) February 4, 2024