New Update
/anm-hindi/media/media_files/n4vB9GgJZKKDnGCHXZQq.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल मीडिया पर वैसे तो हर रोज ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। मगर कभी-कभी कुछ वीडियो लोगों को इमोशनल भी कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किसी नल के पास अपने हाथ में रोटी लिए बैठा है। बंदा नल से पानी चालू करके उस रोटी को भिगाता है और फिर उसे काटकर खाता है। वीडियो देखकर ऐसा मालूम होता है कि यह रोटी भी कई दिन पहले की है क्योंकि उसे काटने के लिए शख्स को मेहनत करना पड़ रहा है।