Ajab Gajab: ये कैसा पागलपन

साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि आज के समय में कुछ भी असंभव नहीं लगता। लोग पतले से मोटे हो सकते हैं, मोटे से पतले हो सकते हैं।

New Update
3 AJAB GAJAB

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि आज के समय में कुछ भी असंभव नहीं लगता। लोग पतले से मोटे हो सकते हैं, मोटे से पतले हो सकते हैं। काले से गोरे भी हो सकते हैं। कई तरह के ऐसे लेजर ट्रीटमेंट्स करवाए जा सकते हैं, जो आपको बदलकर रख सकते हैं। इसी शॉर्टकट को अपनाना एक शख्स को तब भारी पड़ गया जब उसने अपनी हाइट बढ़ाने के लिए दर्दनाक ऑपरेशन करवा लिया।

एर्फेसोन कोश नाम के एक शख्स की हाइट पहले 5.6 इंच थी। लेकिन उसे अपनी हाइट बढ़ानी थी, जिसके लिए सिर्फ दो इंच और लंबा होने के लिए शख्स ने एक ऑपरेशन करा लिया। दर्दनाक प्रक्रिया के बाद भले ही उसकी हाइट 2 इंच बढ़कर 5.8 इंच हो गई हो लेकिन अब उसने अपना दर्द बयां किया है। उसका कहना है कि ऑपरेशन करवाने के बाद कई रातों तक वो सो ही नहीं सका। रात को जब भी सोने की कोशिश करता तो उसे इतना दर्द होता, जो सहन भी नहीं किया जा सकता था।