New Update
/anm-hindi/media/media_files/5EqdmdZGKds6AizDlNGv.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कहते हैं कि प्यार और जंग में सबकुछ जायज है, लेकिन पंजाब के फरीदकोट के एक प्रेमी ने इस लाइन को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया। दरअसल अंग्रेज सिंह नाम के युवक ने एग्जाम में गर्लफ्रेंड को पास कराने के लिए सलवार सूट, चूड़ी, बिंदी और बाकी मेकअप कर एग्जाम सेंटर में पहुंच गया। यह घटना फरीदकोट के बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस की है। इतना ही नहीं अंग्रेज सिंह ने यूनिवर्सिटी को धोखा देने के लिए फर्जी वोटर कार्ड और आधार कार्ड भी लेकर आया।
Bro 😭 pic.twitter.com/8gigtLTfuH
— Moon🌙 (@MaidenOfAthena) January 14, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)