New Update
/anm-hindi/media/media_files/q2wbGhFoCxe8xhIlQnZg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सोशल मीडिया ने लोगों के अंदर चर्चित होने के लिए कुछ भी करने का जुनून पैदा कर दिया है। इसके लिए लोग अजीबोगरीब पैंतरे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक पैंतरा एक युवक ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनाया है। वीडियो में में एक युवक कार की छत पर खड़े होकर नोट उड़ा रहा है। वीडियो बनाने वाले शख्स की आवाज भी सुनी जा सकती है जिसमें वो कह रहा है कि ये असली नोट हैं।