New Update
/anm-hindi/media/media_files/0NOWgpKPmO87JmfBeRoT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जमीन से पानी, कोयला, खनिज और तेल भी निकलता है। शराब का मामला देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से है। झांसी जिले के मऊरानीपुर में हैंडपंप चालू होने पर पानी की जगह शराब निकलने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हैंडपंप को खोदकर देखा तो उसके अंदर भारी मात्रा में कच्ची शराब रखी हुई एक बड़ा टैंक मिला।