New Update
/anm-hindi/media/media_files/pDFjkfajI135Sgyw3gtq.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर इंटरनेट की पब्लिक भी सोच में पड़ गई है। इसमें ऑपरेशन थिएटर में इलाज के दौरान एक मरीज को दोनों हाथों से ‘गुटखा’ मलते हुए दिखाया गया है। वीडियो शेयर करने वाले ने अपने पोस्ट में कानपुर का जिक्र किया है। हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन जिसने भी इस वायरल क्लिप को देखा वो दंग रह गया है।
Kanpur is not for beginners pic.twitter.com/HMDkUMkX5O
— Alpha🐯 (@AlphaTwt_) February 19, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)