स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जॉब (job) कितनी भी अच्छी हो, लेकिन आज भी लोग सरकारी नौकरी (government job) को ही सबसे अच्छी नौकरी मानते हैं । इसमें मिलने वाली सुरक्षा और सुविधाएं कम से कम हमारे देश में इसे अलग ही दर्जा दिलाती हैं । ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि जमी-जमाई सरकारी नौकरी छोड़कर कोई लड़की कुछ और करने लगी, तो बात आसानी से गले नहीं उतरती । ये कहानी है अमेरिका (America) की रहने वाली ब्रायना डायमंड (brianna diamond) नाम की महिला की, जिसने जल्दी और ज्यादा कमाई के विचार से अपनी सरकारी नौकरी को लात मार दी और अपनी तस्वीरें बेचकर कमाई करनी शुरू कर दी।