New Update
/anm-hindi/media/media_files/rsAwpwM6Gv32HOl0Pscq.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर आप भी विराट कोहली-अनुष्का शर्मा या रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं तो आप इसकी तैयारी एक दशक पहले से कर सकते हैं। इसके लिए अब SIP प्लान भी बाजार में आ गया है। सोशल मीडिया साइट पर एक ऐसी ही पोस्ट वॉयरल हो रही है जिसमें एक पोस्टर दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है ‘SIP for Destination Wedding’। इस पोस्टर में लिखा है डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 10 सालों तक हर महीने 11 हजार, 31 हजार या 43 हजार का प्लान लेकर आप अगले 10 सालों तक इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Spotted in Mumbai ... pic.twitter.com/VkrbAXm0cZ
— Trendulkar (@Trendulkar) February 19, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)