मछली खाने वाले अब हो जाए सावधान!

स्वास्थ्य विभाग (Health department) के अधिकारियों का कहना है कि मछली खाने की वजह से पीड़ितों में एक अलग तरह की बीमारी देखी गई जो दुर्लभ श्रेणी में है। फिलहाल बीमारी को बाट्यूलिज्म का नाम दिया गया है। 

author-image
Sneha Singh
14 Sep 2023
Fish eaters

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फ्रांस (France) में एक महिला की मौत सार्डिन (Sardine fish) नाम की मछली खाने से हो गई। वही बॉर्डेक्स (Bordeaux) के रेस्टोरेंट में सारडाइन खाने वाले 12 लोग इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health department) के अधिकारियों का कहना है कि मछली खाने की वजह से पीड़ितों में एक अलग तरह की बीमारी देखी गई जो दुर्लभ श्रेणी में है। फिलहाल बीमारी को बाट्यूलिज्म का नाम दिया गया है।