New Update
/anm-hindi/media/media_files/0vy3WLuaVPPcaycM9HzS.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रायपुर निवासी गुलाबचंद जी नाहटा की पोती व् महिमा स्टेशनरी के संचालक महावीर नाहटा की बेटी टिया दस वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन होने के पश्चात परिवार ने अपनी लाड़ली की आँखे दान कर दो लोगों का जीवन रोशन किया। टिया घर पर अक्सर कहती रहती हम भी आंखे दान करेगें उसकी ईच्छा को देखते हुए परिवार ने आंखे दान करवाकर समाज के लिए अनुकरनीय कार्य किया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)