Ajab Gajab : अगर पृथ्वी पर ऑक्सीजन की मात्रा ज्यादा हो जाए तो जानते हैं क्या होगा?

कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैसों की मात्रा में कमी होने की संभावना नहीं है क्योंकि वे पहले से ही काफी कम है। 

New Update
goffpoghopgjk

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : विज्ञान को लेकर कई ऐसे अटपटे सवाल भी पूछे जाते हैं कि यह नहीं होता तो क्या होता? इसी कड़ी में एक रोचक सवाल यह है कि अगर पृथ्वी पर ऑक्सीजन खत्म होने की जगह बढ़ जाए और बहुत ज्यादा ही बढ़ जाए तो क्या होगा? आइए इसी सवाल के जवाब जानते हैं?

अभी हम यह समझें अभी पृथ्वी के वायुमंडल में विभिन्न गैसों की क्या स्थिति है। पृथ्वी पर 78 फीसदी नाइट्रोजन और 21 फीसदी ऑक्सीजन, 0.93 फीसदी आर्गन और 0.39 फीसदी कार्बनडाइऑक्साइड और है वहीं बाकी एक प्रतिशत में मीथेन सहित कई गैसें हैं। मौजूदा स्थिति की हजारों नहीं बल्कि लाखों सालों से हैं और पृथ्वी के पूरे जीवन को इसी की आदत पड़ी हुई है। 

पर हम बात कर रहे हैं ऑक्सीजन के बदलाव की। अगर ऑक्सीन का प्रतिशत 90 फीसदी हुआ तो साफ है इसमें पृथ्वी पर नाइट्रोजन की मात्रा में भारी कमी आ जाएगी। दोनों का धरती और इंसानों दोनों के जीवन पर अलग -अलग असर होगा। वहीं कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैसों की मात्रा में कमी होने की संभावना नहीं है क्योंकि वे पहले से ही काफी कम है।