New Update
/anm-hindi/media/media_files/LluhvlfGJNNddZBIJMz6.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिवाली के रॉकेट तो आप सभी ने देखे ही होंगे। जिन्हें चलाने के लिए कांच की बोतल की जरूरत पड़ती है। लेकिन इस युवक ने कुछ अलग ही तोड़ निकालने की कोशिश की। शेयर किए वीडियो में एक युवक दिख रहा है जो आगे की ओर झुका हुआ है। पैंट में पीछे की तरफ उसने रॉकेट फंसा रखा है जिसे उड़ने के लिए जलाया भी जा चुका है। शायद युवक को ये उम्मीद थी कि रॉकेट वहां से उड़ कर बाहर निकल जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सुलगने के बाद रॉकेट वहीं के वहीं जला और फट गया। जिसकी वजह से युवक उछल कर आगे की तरफ भी गिरा। इसके बाद युवक का क्या हुआ ये जान पाएं उससे पहले ही वीडियो खत्म हो जाता है।
— NO CONTEXT HUMANS (@HumansNoContext) December 18, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)