New Update
/anm-hindi/media/media_files/vdCTbHSivOEsf6jglsu7.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : थोड़ी अक्ल और थोड़ा जुगाड़ लगाने से बड़ी-बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है। अब एक शख्स ने बिना आग, गैस और तवे के ऐसा आलू पराठा बना डाला कि नेटीजन्स इसे देखकर हैरान रह गए हैं। लोगों को पहली नजर में विश्वास भी नहीं हुआ कि आलू पराठा बनाने की यह भी एक तकनीक हो सकती है। दरअसल वायरल हो रहा वीडियो में तवा पर नहीं बल्कि सीपीयू पर आलू पराठा बनाया जा रहा है। आप वीडियो में देखेंगे कि पहले सीपीयू पर ऑमलेट भी बनाया जा चुका है। इसके बाद आटा गूंथ कर बिल्कुल छोटा सा आलू पराठा बेलकर तैयार कर जाता है।