New Update
/anm-hindi/media/media_files/8Kh0mLqaXIqFjva6RdD8.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बच्चे कितने मासूम होते हैं ये इस वीडियो (Baahubali Viral Video) से आप समझ जाएंगे जनाब। देखिए, एक छोटी बच्ची ने घर के बाहर सांप देखा तो उसे पकड़कर अंदर ले आई, वो भी अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए। तभी बेचारी मां सोफे पर उछल पड़ी और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी। लेकिन वीडियो में देखे कैसे बच्चे को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, वह मजे कर रहा है।
(हालांकि एएनएम न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)