New Update
/anm-hindi/media/media_files/u2YTNnRMANYQINXSgPF2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जब से हमारी ज़िंदगी में इंटरनेट और सोशल मीडिया आया है, हमें एक से बढ़कर एक चीज़ें देखने को मिल जाती हैं। एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। इसे एक बार देख लिया तो आप लोटपोट हो जाएंगे।
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप एक शख्स को अजीब ही किस्म का गाना गाते देखेंगे। आपने लोगों को अपना टैलेंट दिखाते हुए कई बार वीडियोज़ में देखा होगा लेकिन इस बार जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वो अलग ही किस्म का टैलेंट है। लोगों ने इसे देखते ही एक नज़र में कह दिया- ‘ये तो रानू मंडल का भाई है।’
What a performer…😀 pic.twitter.com/NrHs4Rdf8y
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 3, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)