New Update
/anm-hindi/media/media_files/OXVo0KOU6Nt1sZku5rz6.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एक मां जिस तरह अपने बच्चों को दुलार करती है, उनकी देखभाल करती है, ऐसा कोई और नहीं कर सकता। मां फिर चाहे इंसान हो या फिर कोई जानवर, दोनों की नजर में बच्चों से प्यार के एक ही मायने हैं, उनके खातिर वो किसी भी लड़ जाती हैं। जी हाँ सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको भावुक कर देगा। वायरल वीडियो लेपविंग पक्षी और उसके अंडे से जुड़ा है।