New Update
/anm-hindi/media/media_files/AEUs41Ubju0Xsi9ywkY5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : खाने के शौकीनों को रिझाने के लिए कई फूड वेंडर्स (Food Vendors) खाने के साथ अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट (Weird Experiment) करने से पीछे नहीं हटते हैं, इसलिए आज के समय में फूड एक्सपेरिमेंट ट्रेंड में है। इसी कड़ी में मार्केट में नीले रंग का समोसा (Blue Samosa) तहलका मचा रहा है, जिसे देख समोसा (Samosa) शौकीनों ने अपना माथा पकड़ लिया है।