New Update
/anm-hindi/media/media_files/xPRQW8OmGoi1xo67bao5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार (Bihar) के आरा (Arrah) में एक 15 साल के किशोर के अंग में जहरीले सांप (Snake) ने काट लिया। जब किशोर घर के आंगन में सो रहा था तब एक जहरीला सांप उसकी हाफ पैंट में घुस गया। इस सांप ने बच्चे के अंग पर काट(bit) लिया और हड़कंप मच गया। सांप के काटने के बाद बच्चा दर्द से कराहने लगा। तभी वहां उसके परिजन पहुंच गए। अस्पताल(hospital) ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत (died) हो गई। बच्चे की मौत से पूरा परिवार गमगीन है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)