New Update
/anm-hindi/media/media_files/SDQa2H7uoeRCq3byy7CH.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आनंद महिंद्रा उन बिजनेस पर्सनेलिटीज में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने फॉलोअर्स अलग-अलग वीडियोज के जरिये प्रेरणा देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने मैसेज दिया कि इंसान को अपने डर से भागने की जगह उसका डटकर सामना करना चाहिए। ये वीडियो नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहा है।
Face your fear.
— anand mahindra (@anandmahindra) January 15, 2024
Look at it straight in the eye and it will turn away. #MondayMotivationpic.twitter.com/0RDvH2i9il
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)