Lifestyle: बेहद काम की है छोटी सी टूथपिक

 भोजन (Meal) को उठाने के अलावा भी आप कई तरीकों से टूथपिक को इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए टूथपिक को किस-किस तरह से इस्तेमाल कर सकती है । नेलआर्ट (nailart) में मदद -टूथपिक की मदद से आप अपने नेल्स पर

author-image
Kalyani Mandal
04 Sep 2023
toothpeak.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भोजन (Meal) को उठाने के अलावा भी आप कई तरीकों से टूथपिक को इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए टूथपिक को किस-किस तरह से इस्तेमाल कर सकती है ।

नेलआर्ट (nailart) में मदद -टूथपिक की मदद से आप अपने नेल्स पर कई तरह के डिजाइन बनाकर अपने नाखूनों को अटैक्टिव बना सकती हैं। 

फिंगर फूड(finger food) - अगर आप घर में बच्चे के खाने के उपर कलरफुल टूथपिक लगाती है तो इससे खाना देखने में भी कलरफुल लगता है और बच्चे इसे आसानी से खा भी पाते हैं।

क्राफट (craft) में इस्तेमाल - कई बार कुछ आर्ट एंड क्राफट की चीज बनाते समय छोटी जगह पर ग्लू लगाना पड़ता है। उस समय अगर आप ग्लू को हाथों से लगाती हैं तो वह फैल जाता है। ऐसे में आप टूथपिक की मदद लें सकते है।