Ajab Gajab : मंदिर में मिला 2000 साल पुराना खजाना

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ये खजाना आर्कियोलॉजिस्ट्स को दक्षिणपूर्व पाकिस्तान में प्राचीन स्थल मोहनजोदड़ो (Mohenjo-Daro) पर बने एक बौद्ध मंदिर के खंडहरों में दबा मिला है, जो लगभग 2600 ईसा पूर्व का है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
khajana89

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: धरती के अंदर आज भी ऐसे कई रहस्य छिपे हुए हैं, जिनके सामने आने पर हैरानी भी होती है और मन में कई तरह के सवाल भी उठते है। अक्सर देखा और सुना जाता है कि, खुदाई में कभी खजाना, तो कभी कोई ऐसी चीजें निकलकर सामने आईं हैं, जिसे देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे खजाने कभी जमीन में दफन, तो कभी समुद्र में डूबे होते हैं, जो अक्सर चर्चा की विषय बन जाते हैं। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) में 2000 साल पुराने सिक्कों का अत्यंत दुर्लभ खजाना मिला है। बताया जा रहा है कि, हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan News) में 2000 साल पुराने सिक्कों का खजाना मिला है, जो कि एक प्राचीन बौद्ध मंदिर को स्तूप भी कहा जाता है के खंडहरों के नीचे से मिला है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ये खजाना आर्कियोलॉजिस्ट्स को दक्षिणपूर्व पाकिस्तान में प्राचीन स्थल मोहनजोदड़ो (Mohenjo-Daro) पर बने एक बौद्ध मंदिर के खंडहरों में दबा मिला है, जो लगभग 2600 ईसा पूर्व का है।