New Update
/anm-hindi/media/media_files/nWdYsdYy2Y5GkBsQEtnz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: क्या आपने कभी सुना है कि किसी को आर्थिक धोखाधड़ी (financial fraud) के आरोप में 1 लाख 41 हजार 78 साल की सजा सुनाई गई हो। दरअसल, चामोय थिप्यासो (Chamoy Thipyaso) नाम की इस शातिर महिला ने 16000 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी (Fraud) की थी। इस आरोप में उसे बहुत बड़ी सजा सुनाई गई। उसने लोगों से करीब साढ़े 16 अरब रुपये हड़प लिए थे। जिसके लिए उसे 1,41,078 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)