New Update
/anm-hindi/media/media_files/yjuhPm7amVXjPp0AHXVX.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भोजपुरी सिनेमा के चर्चित कलाकारों में अरविंद अकेला कल्लू का नाम शामिल होता है। जब भी इमोशनल गानों का जिक्र उठता है तो इस लिस्ट में अरविंद अकेला कल्लू के गाने टॉप पर आते हैं। सारेगामा हम भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अरविंद अकेला कल्लू ने करीब 1 महीने पहले अपना एक गाना रिलीज किया था जिसमें वह दिल फेक आशिक बने नजर आ रहे थे।
अरविंद अकेला कल्लू के साथ इस वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता झा भी दिखाई दे रही थीं। इस वीडियो में पहले तो यह दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए अपनी रोमांटिक लव स्टोरी जग जाहिर कर रहे थे, लेकिन श्वेता झा ने आगे चलकर कल्लू को प्यार में धोखा दे देती है।