Mary Millben Video: अफ्रीकी-अमेरिकी सिंगर की अद्भुत आरती

दीवाली के मौके पर न केवल सनातनी बल्कि विदेशी भी कितने खुश हैं, यह बात अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन (American Singer Mary Millben) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो से साफ हो रही है। 

New Update
Mary Millben

Singer Mary Millben

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दीवाली के मौके पर न केवल सनातनी बल्कि विदेशी भी कितने खुश हैं, यह बात अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन (American Singer Mary Millben) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो से साफ हो रही है। 

दरअसल उन्होंने दीवाली के मौके पर “ओम जय जगदीश हरे” (Om Jai Jagdish Hare…Aarti) आरती वाला अपना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस दौरान मैरी मिलबेन आरती गाते समय पूरी तरह से भारतीय परिधान में नजर आ रही हैं। उन्हें देखकर कई लोगों को लगा ही नहीं कि वो अमेरिकी सिंगर हैं।