Vijay Deverekonda : 'मिस्ट्री वुमन' के हाथों में हाथ डाले दिखे विजय देवरकोंडा

फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा, 'बहुत कुछ हो रहा है, लेकिन यह बहुत खास है, जल्द अनाउंस करूंगा।' विजय ने एक दूसरी स्टोरी भी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने आज शाम इंस्टाग्राम लाइव आने की अपडेट दी है।

author-image
Kalyani Mandal
31 Aug 2023
bollywood90

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : विजय देवरकोंडा (Vijay Deverekonda ) ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दो हाथ दिख रहे हैं। एक हाथ विजय का और दूसरा किसी लड़की का दिख रहा है। फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा, 'बहुत कुछ हो रहा है, लेकिन यह बहुत खास है, जल्द अनाउंस करूंगा।' विजय ने एक दूसरी स्टोरी भी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने आज शाम इंस्टाग्राम लाइव (live on Instagram) आने की अपडेट दी है।