/anm-hindi/media/media_files/u8XaOc6CP3Kqi3YaSLOs.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अंबानी परिवार के घर छोटी बहू आने वाली है। जी हां, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अनंत, 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेंगे। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं और इस बीच अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र यानी वेडिंग कार्ड भी सामने आ गया है।
अनंत और राधिका की शादी का कार्ड सुनहरे रंग के बॉक्स में है। उसे खोलते ही सबसे पहले चतुर्भुज स्वरूप में भगवान विष्णु की तस्वीर लगी है। तस्वीर को हटाते ही वैदिक मंत्रों की मनोहारी धुन सुनाई देती है। इसके बाद चांदी के सुनहरे रंग के डिब्बे में विवाह के आयोजन की तिथियों के निमंत्रण पत्र रखे गए हैं। इसमें ही चांदी के मंदिर में गणेश जी, मां दुर्गा, राधा कृष्ण और भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की स्वर्ण प्रतिमाएं भी रखी हुई हैं।
VIDEO | Wedding invitation card of Anant Ambani and Radhika Merchant as shared by one of the card recipients.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/PA8vs66I2T