Sulochana Latkar: अमिताभ, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की ऑन स्क्रीन मां का निधन

बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री सुलोचना लाटकर की तबियत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद 94 साल की अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि सुलोचना का निधन हो गया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Actress Sulochana Latkar Death

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सिनेमा जगत से एक विचलित करने वाली खबर सामने आ रही है। दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई थी। बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री सुलोचना लाटकर की तबियत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद 94 साल की अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि सुलोचना का निधन हो गया है। उनके दामाद ने सुलोचना के निधन की पुष्टि की है। उनका पार्थिव शरीर कल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभा देवी स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उसके बाद शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

आपको बता दें, वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर ने 94 वर्ष की थीं। इन्होंने कई सारी फिल्मों में अमिताभ की मां का रोल निभाया था। इन फिल्मों में 'रेशमा और शेरा', 'मजबूर' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिलीप कुमार और धर्मेंद्र के साथ भी काम किया था। अमिताभ बच्चन कई बार अपने ब्लॉग में भी उनका जिक्र कर चुके हैं। सुलोचना लाटकर ने तकरीबन 250 हिंदी और 50 मराठी फिल्मों में अभिनय कर अपना योगदान दिया था। वह अपने समय की प्रसिद्ध अदाकार थीं।